Site icon evenbro.com

Samsung के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G का डिजाइन लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Samsung चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों Xiaomi, Realme और Oppo को पिछले कुछ सालों से कड़ी टक्कर दे रहा है। अब कंपनी सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग इन दिनों अपनी Galaxy A सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A22 5G के लॉन्च की तैयारी कर रही है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन से जुड़ी लीक रिपोर्ट बीते काफी दिनों से सामने आ रहे हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सैमसंग के इस स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर्स सामने आए हैं। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A22 5G के रेंडर OnLeaks ने पब्लिश किए हैं।

सैमसंग का यह अपमिंग 5G स्मार्टफोन इसके 4G वेरिएंट से डिजाइन के मामले में अलग नहीं होगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। फिलहाल सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A32 5G है, जिसे कंपनी ने 300 यूरो की शुरुआती कीमत में पेश किया है। 

कैसा है Galaxy A22 5G का डिजाइन

Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो लीक रेंडर्स के मुताबिक इस फोन का फ्रंट Galaxy A32 5G की तरह होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए टियरड्रॉप नॉच दिया गया है। माना जा रहा है कि इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। रेंडर्स को देखने से पता चल रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है

Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन के बॉटम में USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जा सकता है। ऐसा ही Galaxy A32 में भी दिया गया था। रेंडर्स देखने से पता चलता है कि सैमसंग के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। ऐसे में सैमसंग के इस फोन को LCD डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया जा सकता है।

Exit mobile version