छ दिनों पहले ASUS ZenFone 8 Mini स्मार्टफोन Geekbench पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग की माने तो आसुस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। अब इस सीरीज का एक और स्मार्टफोन ASUS ZenFone 8 Pro गीकबेंच की लिस्टिंग में सामने आया है। आसुस का यह स्मार्टफोन भी स्नेपड्रेगन 888 चिपसेट के साथ स्पॉट किया गया है। XDA Developers की रिपोर्ट की माने तो आसुस का यह स्मार्टफोन ZenFone 8 भी हो सकता है। खबरों की माने तो ASUS ZenFone के तीन वेरिएंट्स – ZenFone 8, ZenFone 8 Pro, और ZenFone 8 Mini को पेश कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आसुस के तीनों स्मार्टफोन एक दूसरे से कितने अलग होंगे जब ये तीनों Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किए जाएंगे।
ASUS ZenFone 8/8 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
ASUS ZenFone 8/8 Pro स्मार्टफोन को Geekbench पर मॉडल नंबर ASUS_I004D के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन में Lahaina motherboard होगा, जो कंफर्म करता है कि आसुस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इस लिस्टिंग के आसुस के इस स्मार्टफोन के बारे ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है।