iaomi ने भारत में में अपनी दमदार Mi 11X सीरीज और फ्लैगशिप Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने अपने मेगा फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट में इन स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया है। शाओमी के तीनों स्मार्टफोन दमदार पावरपैक फीचर्स के साथ पेश किए हैं। शाओमी ने Mi 11 Ultra और Mi 11X Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट और Mi 11X स्मार्टफोन को Snapdragon 870 चिपसेट के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया है। यहां हम आपको शाओमी के लॉन्च दो स्मार्टफोन Mi 11X और Mi 11X Pro की डिटेल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं।
Mi 11X और Mi 11X Pro: डिजाइन
शाओमी के लेटेस्ट Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो दोनों ही प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किए हैं। दोनों स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास का बना हुआ है जिनमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। दोनों फोन में शाओमी की ब्रांडिंग और कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट की बात करें तो दोनों फोन में फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – कॉस्मिक ब्लैक, फॉरेस्टी व्हाइट और कैलेस्टियल सिल्वर में पेश किया गया है।
\
Mi 11X और Mi 11X Pro: डिस्प्ले
शाओमी के Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन में एक जैसी डिस्प्ले मिलती है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ 2400×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। डिस्प्ले को लेकर शाओमी का कहना है कि इसकी मैक्सिम ब्राइटनेस 1300 निट्स और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी का कहना है कि इन दोनों स्मार्टफोन में लगा डिस्प्ले SGS Eye Care सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
Mi 11X और Mi 11X Pro: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो शाओमी के दोनों Mi 11X और Mi 11X Pro को अलग अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। शाओमी ने Mi 11X स्मार्टफोन को क्वालकॉम Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इस फोन में 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी है। इस फोन में X55 मॉडेम और Adreno 650 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। वहीं Mi 11X Pro स्मार्टफोन को फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट, X60 मॉडेम और Adreno 660 ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी है। शाओमी के लेटेस्ट दोनों स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर रन करते हैं।
Mi 11X और Mi 11X Pro: बैटरी और कनेक्टिविटी
शाओमी के लेटेस्ट Mi 11X सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में एक जैसी क्षमता की बैटरी दी गई है। Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन में 4520mAh की बैटरी मिलती है। शाओमी के दोनों स्मार्टफोन में 33W का फास्ट चार्ज दिया गया है। दोनों की फोन रिवर्स चार्ज सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों फोन में डुअल बैंड GPS, Navic, WiFi 6, ब्लूटूथ, USB Type C का सपोर्ट दिया गया है।
Mi 11X और Mi 11X Pro: कैमरा
शाओमी के दोनों स्मार्टफोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स अलग अलग हैं। सबसे पहले बता करते हैं Mi 11X स्मार्टफोन की, तो इस फोन में प्राइमेरी कैमरा Sony IMX582 48 मेगापिक्सल का है। बैक पैनल में दिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमेरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस फोन में 20 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है