लंबे अंतराल के बाद टेक कंपनी Sony एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में सक्रिय हुई है। सोनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए दो नए स्मार्टफोन Xperia 1 III और Xperia 5 III पेश किए हैं। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये दोनों मोबाइल फोन फिलहाल रशियन मार्केट में लॉन्च किए गए हैं जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में भी दस्तक देंगे। गौरतलब है कि ये दोनों नए डिवाईस एक्सपीरिया 1 और एक्सपीरिया 5 फ्लैगशिप फोन की थर्ड जेनरेशन है।
Sony Xperia 1 III
सोनी एक्सपीरिया 1 थर्ड जेनरेशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 3840 x 1644 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की ओएलईडी 4के डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ फ्रेम रेट सपोर्ट करती है तथा इसे धूल व पानी से बचाने के लिए आईपी रेटिंग प्रदान की गई है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है।
Sony Xperia 1 III को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल और 5G बैंड सपोर्ट करने वाले चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 पर रन करता है। रशियन मार्केट में यह नया एक्सपीरिया फोन 12 जीबी की ताकतवर रैम पर लॉन्च हुआ है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में तीनों सेंसर 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी सेंसर एफ/1.7 अपर्चर, सेकेंडरी सेंसर एफ/2.3 अपर्चर और थर्ड सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
Sony Xperia 5 III
सोनी एक्सपीरिया 5 III भी 21:9 अस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2520 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ एचडीआर ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को भी कंपनी द्वारा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया गया है जो IPX8 वॉटरप्रूफिंग तथा IP6X डस्ट प्रूफिंग से लैस है। रशियन मार्केट में यह फोन 8 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। एक्सपीरिया 5 की कैमरा और बैटरी डिटेल्स एक्सपीरिया 1 के समान ही है।
परफॉर्मेंस | |
आठ कोर(2.84 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) | |
स्नैपड्रैगन 855 | |
6 जीबी रैम | |
डिसप्ले | |
6.1 इंच (15.49 सेमी) | |
1080×2520 पिक्सल, 449 पीपीआई | |
ओएलईडी | |
कैमरा | |
12 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा | |
एलईडी फ्लैश | |
8 एमपी फ्रंट कैमरा | |
बैटरी | |
3140 एमएएच | |
फास्ट चार्जिंग | |
नॉन रिमूवेबल |