लोग जल जाते मेरी मुस्कान पर,,
क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाइस नही की ।
जिंदगी से जो मिला कबूल किया.
किसी चीज की फरमाइश नहीं की
मुरिकल समझ पाना मुझे,
क्योंकि जीने के अलग हैं अंदाज मेरे
जब जहां जो मिला अपना लिया,
जो ना मिला उसकी ख्वाहिश नहीं की ,
माना कि औरों के मुकाबले,
कुछ ज्यादा पाया नहीं मैं ने
पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर, कुछ उठाया नहीं मैंने ।
Mr Ankit Rajput.